https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec 2. आध्यात्मिकता का नशा की संगत भाग 1: 09/19/20

।। श्री यजुर्वेद श्री ऋगवेद और श्री विष्णु पुराण आधारित अधिक मास दैनिक नित्यकर्म ओर मूहर्त शास्त्र ।।

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। श्री यजुर्वेद श्री ऋगवेद और श्री विष्णु पुराण आधारित अधिक मास दैनिक नित्यकर्म ओर मूहर्त शास्त्र ।।


श्री यजुर्वेद श्री ऋगवेद और श्री विष्णु पुराण आधारित अधिक मास में खरीदारी और शुभ कामों के मुहूर्त, जानिए इन दिनों में क्या करें और क्या नहीं..!

अधिक मास को हिन्दू धर्म में बहुत ही खास माना गया है।

रामेश्वम तमिलनाडु  के ज्योतिषाचार्य पं. प्रभु राज्यगुरु का कहना है कि भारत में खगोलीय गणना के मुताबिक हर तीसरे साल एक अधिक मास होता है।

इसे अधिमास, मलमास या पुरुषोत्तममास भी कहा जाता है। 

हिंदू कैलेंडर में हर महीने के स्वामी देवता बताए गए हैं।

लेकिन इस तेरहवें महीने का स्वामी कोई नहीं है।




इस लिए इस महीने में हर तरह के मांगलिक कामों को करने की मनाही है। 

देवी भागवत पुराण का कहना है कि इस महीने में तीर्थ स्नान का बहुत ही महत्व होता है। 

साथ ही मल मास में किए गए सभी शुभ कामों का कई गुना फल मिलता है। 

इस महीने में भागवत कथा सुनने का भी बहुत महत्व है। 

इस महीने में सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। 

योग और ध्यान करना चाहिए। 

स्नान - दान, व्रत और पूजा - पाठ करनी चाहिए। 

ऐसा करने से पाप खत्म हो जाते हैं और किए गए पुण्यों का भी कई गुना फल मिलता है।

मंदिर और व्रत - उपवास के बिना भी कर सकते हैं विशेष पूजा पं. प्रभु राज्यगुरु  बताते हैं कि अधिक मास के दौरान अगर किसी खास वजह से व्रत या उपवास नहीं कर पा रहे और मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की मानस पूजा कर सकते हैं।

विष्णुधर्मोत्तर पुराण के मुताबिक भगवान का ध्यान कर के मन ही मन पूजा की जा सकती है। 

इसे मानसिक पूजा कहा जाता है। 

ऐसा करने से भी उतना ही फल मिलता है जितना अन्य तरह से पूजा करने पर मिलता है।

मानस पूजा में भगवान को मन ही मन या कल्पनाओं में ही आसन, फूल, नैवेद्य, आभूषण और अन्य चीजें चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती है। 

इसके लिए किसी भौतिक चीज की जरूरत नहीं होती है। 

बस साफ और निश्छल मन होना जरूरी है।

जिससे पूजा का हजार गुना फल मिलता है। 

इस लिए पुराणों में भी मानस पूजा को महत्वपूर्ण माना गया है।

मानस पूजा के मंत्र और उनका अर्थ :

मानस पूजा करते समय भगवान का ध्यान करना चाहिए और मन ही मन मंत्र बोलकर उनके अर्थ के मुताबिक भावना से भगवान की पूजा करनी चाहिए।

ऊं लं पृथिव्यात्मकं गन्धं परिकल्पयामि। 

हे प्रभो ! 

मैं आपको पृथ्वी रूप गंध यानी चंदन अर्पित करता हूं। 

ऊं हं आकाशात्मकं पुष्पं परिकल्पयामि। 

हे प्रभो ! 

मैं आपको आकाश रूप पुष्प अर्पित करता हूं। 

ऊं यं वाय्वात्मकं धूपं परिकल्पयामि। 

हे प्रभो ! 

मैं आपको वायुदेव के रूप में धूप अर्पित करता हूं। 

ऊं रं वह्नयान्तकं दीपं दर्शयामि। 

हे प्रभो ! 


 

मैं आपको अग्निदेव के रूप में दीपक अर्पित करता हूं। 

ऊं वं अमृतात्मकं नैवेद्यं निवेदयामि। 

हे प्रभो ! 

मैं आपको अमृत के समान नैवेद्य अर्पित करता हूं। 

ऊं सौं सर्वात्मकं सर्वोपचारं समर्पयामि। 

हे प्रभो ! 

मैं आपको सर्वात्मा के रूप में संसार के सभी उपचारों को आपके चरणों में अर्पित करता हूं।

अधिक मास में क्या करना चाहिए...!

हर दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाना चाहिए

तीर्थ स्नान करना चाहिए।

आंवले और तिल का उबटन लगाकर नहाना चाहिए पानी में तिल मिलाकर नहाना चाहिए।

सूर्य को जल चढ़ाकर योगा और ध्यान करना चाहिए।

आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाना चाहिए।

भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के नामों का जाप करना चाहिए।

जरूरतमंद लोगों को खाने की चीजें और मौसमी फलों का दान करें।

शाम के समय दीपदान करना चाहिए।

अधिक मास में क्या करने से बचें...!

इस महीने में शारीरिक और मानसिक रूप से अपवित्र होने से बचना चाहिए।

तामसिक चीजें यानी लहसुन-प्याज और मांसाहार जैसी चीजें नहीं खानी चाहिए।

आलस्य और हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए। 

देर तक नहीं सोना चाहिए।

खास तरह के व्यक्तिगत संस्कार और विशेष कामना से अनुष्ठान नहीं पूर्ण परिवार के लिए करना चाहिए 
जय श्री कृष्ण.....!!!
==================

जिस प्रकार आप किसी वस्तु को लेने बाजार जाते हो 


जिस प्रकार आप किसी वस्तु को लेने बाजार जाते हो तो उसका एक उचित मूल्य अदा करने पर ही उसे प्राप्त करते हो। 

इसी प्रकार जीवन में भी हम जो प्राप्त करते हैं सबका कुछ ना कुछ मूल्य चुकाना ही पड़ता है। 

🌼विवेकानन्द जी कहा करते थे कि महान त्याग के बिना महान लक्ष्य को पाना संभव नहीं। 

अगर आपके जीवन का लक्ष्य महान है तो यह ख्याल तो भूल जाओ कि बिना त्याग और समर्पण के उसे प्राप्त कर लेंगे।
 
🌼बड़ा लक्ष्य बड़े त्याग के बिना नहीं मिलता। 

कई प्रहार सहने के बाद पत्थर के भीतर छिपा हुआ ईश्वर का रूप प्रगट होता है।

अगर चोटी तक पहुँचना है तो रास्ते के कंकड़ पत्थरों से होने वाले कष्ट को भूलना ही होगा।

जय द्वारकाधीश !
जय श्री राधे कृष्ण !!
🌹🙏🌹🙏🌹
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Web :https://sarswatijyotish.com/
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

। श्रीमद् भागवत चिन्तन श्रीराधाचरितामृत ।

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

।। श्रीमद् भागवत चिन्तनश्रीराधाचरितामृत का एक प्रसंग ।।


( होरी - मधुर_रस_का_अद्भुत_समर्पण  )

मधुर रस कहो,   या आत्मसमर्पण कहो........!

अद्भुत भाव है  ।

पर स्वार्थ कलुषित चित्त मानव ठीक न समझ सके -  स्वाभाविक है ।

हे वज्रनाभ !  





मधुररस में  अपना सुख, अपनी तृप्ति, अपना सम्मान  कुछ है ही नही।  

इसमें तो अपना उत्सर्ग है...!

अपनें आपका सम्पूर्ण दान ।

श्रृंगार इसलिये कि  वे देख कर प्रसन्न होते हैं......!

भोजन इस लिये कि उनका प्रिय  यह देह स्वस्थ रहे........!

अरे ! 

रूठना और मनाना भी इसलिये कि उनके सुख में वृद्धि हो.....!

उन्हें आनन्द मिले  ।

उनका सुख, उनका आनन्द, उनका आल्हाद.....!

अपनेंपन का इतना उत्सर्ग कि...!

"अपनी" सत्ता ही समाप्त ।

उनका, उनका , उनका  और वे -  

"मैं" कहीं खो गया है.......!

और वे इतनें करीब आगये  कि....!

अब तो   "वे ही रह गए हैं"।

तुम जानते हो वज्रनाभ !    

यह बरसाना है.....!

"मधुर रस" का केन्द्र.....!

और इस माधुर्य रस की अधिष्ठात्री देवी हैं  - 

श्रीराधा रानी ...।

खूब रस बरसा था उस दिन........!

खूब रंग बरसा था  बरसानें में  ।

महर्षि शाण्डिल्य आज आँखें मूंद कर बोल रहे हैं..........!

मानों उनके हृदय को अभी भी कोई रँग रहा हो........!

अनुराग के रँग से  ।

होरी में क्या होता है ?   

बरसानें वारी श्रीराधा रानी  रँग बरसाती हैं ।

किस पर  ?    

कृष्ण पर .........!

फिर  प्रसादी सब पर...!

महर्षि नें समझाया ।

कौन सा रँग ?     

प्रेम का रँग...!

अनुराग का रँग .......!

अच्छा  वज्रनाभ !    

एक बात तो बताओ...!

रँग का अर्थ क्या होता है ?

फिर स्वयं ही महर्षि  "रँग" का अर्थ बतानें लगे।

जिससे हृदय रंग जाए.......!

उसे ही रँग कहते हैं......!

आहा !




Vail Creations Vastu Purush Yantra Copper Original for Home Vastu Pooja Office Money Shop Business | Vastu Chakra Yantra

https://amzn.to/4krbauJ


पता है बरसानें की होली  कैसी होती है ? 

महर्षि बतानें लगे -  

कृष्ण प्रेम का रँग श्रीराधा रानी  दूसरों पर डालती हैं........!

ये इन करुणामयी की कृपा है.....!

फिर कृष्ण,  "श्रीराधा प्रेम" का रँग दूसरों पर डालते हैं..........!

अब दोनों तरफ से प्रेम का रँग इतना डलता है कि.....!

चारों और सृष्टि लाल ही लाल हो जाती है।

रँग वृष्टि से   बादल रंग गए.....!

धीरे धीरे  आकाश भी रंग गए...!

इस तरह  सम्पूर्ण जगत ही रंग गया........!

बाह्य जगत ही नही रँगा....!

अंतर जगत भी अनुराग के रँग से रँग गया।

फिर जब अंतर यानि मन बुद्धि इत्यादि  रँग गए.........!

तब तो  प्रेम में इह लोक भी रँग गया....!

और परलोक भी रँग गया......!

सब  प्रेममय हो गया......!

सब  प्यार की सृष्टि  चारों ओर दीखनें लगी  ।


 


बड़ी गम्भीरता से   आज "रस चर्चा" कर रहे थे  महर्षि शाण्डिल्य  ।

प्यारे !   

देखो मेरी ओर......!

ध्यान से देखो  इधर.....!

मुझ से आँखें मिलाओ........!

इधर उधर  नजरें क्यों चुराते हो.......!

ओह ! 

समझी अब  मैं....!

देख रही हूँ तुम्हारी ये आँखें लाल क्यों हो गयी  हैं  ? 

गुलाल से भी ज्यादा लाल...!

क्या हुआ  बताओ ? 

कमल और गुलाल को भी  तुम्हारे आँखों की लालिमा नें पीछे छोड़ रखा है...!

क्यों  ?      

बताओ !   

कैसे , किसनें  बिना  किसी साज बाज के  लाल कर दीं   तुम्हारी आँखें.....!

बोलो   ?

हाँ  बहुत चतुर होगी वो......!

है ना ?     

और ये तो बताओ कि  इन आँखों की रंगाई का मोल तुमनें कितना दिया है  ?    

पकड़ लिया था श्रीराधा नें अपनें श्याम सुन्दर को......!

जब  बृषभान जी के महल में  चुपके से चढ़ तो  गए थे........!

पर  "श्रीजी" सामनें.... !

तब प्रश्नों की  बौछार कर दी थी श्रीराधारानी  नें।

कहाँ खेलकर आये हो  होरी ?      

किसनें खिला दिया तुम्हे होरी ? 

व्यंग बाणों की चोट सह रहे थे श्याम सुन्दर  ।

आँखें  तो लाल हो गयीं..........!

पर  तुम्हारे  लाल अधर कैसे काले पड़ गए ?        
ये होंठ तो तुम्हारे लाल थे ना........!

फिर कैसे काले पड़े ? 

श्रीराधा रानी फिर व्यंग कसती हैं ।

सखी के काजल लगे नयनों को चूमा होगा तुम्हारे अधरों नें......!

मैं सब समझती हूँ ..............!

जाओ ! 

मेरे पास से जाओ  ।

तभी.............!

बाहर  से  हल्ला शुरू हो गया.....!

"होरी है"....!

नन्द गाँव के  सब ग्वाले बृषभान जी के महल में आ खड़े हुए थे  ।

श्रीराधा जी नें   देखा कन्हैया को......!

सिर झुकाये खड़े हैं......!

नयनों से अश्रु टपकनें लगे.............!

हाथ जोड़ लिए  ।

श्रीराधा को दया आगयी.................!

कृष्ण को पकड़ कर अपनें हृदय से लगा लिया..........!

दोनों  युगलवर  गले मिलते रहे.........।

अब थोड़ा इधर भी तो आओ.............!

हँसते हुए ललिता सखी नें  कृष्ण को अपनी तरफ खींचा .............!

रंग देवी सखी  लहंगा फरिया ले आई............!

और बड़े प्रेम से.....!

जो जो पहनें हुए थे सब उतार दिया.....!

और लहंगा पहना दिया...!

फरिया पहना दिया..........!

चूनर  ओढ़ा दी.......!

लाल टिका लगा दिया.........!

बेसर लगा दी नाक में.............!

पैरों में पायल.......!

बालों को गूँथ दिया......!

बड़े सुन्दर लग रहे हैं अब तो ये ।

लो जी !  

सिन्दूर दान भी  स्वयं श्रीराधा रानी नें किया....!

कृष्ण की माँग में.......!

आहा  ! नजर न लगे....!

श्रीराधा रानी देख रही हैं  बड़े प्रेम से ।

"होरी है".........!

फिर चिल्लाये  सब नन्दगाँव के ग्वाले.........।

सखियों  !  

जाओ  तो  इस बार इन नन्दगाँव के ग्वालों को ठीक करके ही आओ.......!

देखो  ज्यादा ही  उछल रहे हैं ये सब  ।

रँग गुलाल से नही मानते ये.........!

ललिता सखी बोली  ।

तो लठ्ठ बजाओ इन सब पर........!

हँसते हुए   श्रीराधा रानी बोलीं  ।

बस फिर क्या था.........!

ऊपर से कुछ सखियों नें रंगों  की वर्षा कर दी.....!

और कुछ  नीचे लठ्ठ लेकर तैयार............!

रंग से भींग गए....!

नहा गए.....!

कोई  किसी को पहचान नही पा रहा......!

अबीर उड़नें लगे आकाश में..........!

फूलों की वर्षा रंगों के साथ साथ हो रही है.......!

अब तो पिचकारी लेकर खड़ी हैं  भानु दुलारी ।

तभी   सखियों के पास जानें की जैसे ही कोशिश की ग्वालों नें.......!

सखियों नें  लठ्ठ बजानें शुरू कर दिए.........!

ग्वाल बाल भागे.....!

पर सखियाँ भी कहाँ कमजोर थीं.....!

वो भी भागीं  पीछे  ।

हँसते हुए  इस प्रसंग को बता रहे थे  महर्षि शाण्डिल्य.........!

पूरे बरसानें में कीच ही कीच मच गयी है.....!

केशर की कीच है  चारों ओर.........!

पिचकारी की झरी  लग गयी है.........!

और कुछ  सखियाँ  लगातार लट्ठ बजा रही है  नन्दगाँव के ग्वालों के ऊपर.....!

भागते जा रहे हैं ग्वाले.......!

अपनें आपको बचाते जा रहे हैं ।

पर ये क्या ?     

श्रीराधा रानी  अद्भुत सौन्दर्य के साथ, अपनी अष्ट सखियों के साथ.......!

चली जा रही हैं  ।

नन्दगाँव  दूर नही है बरसानें से.......!

पैदल ही चलीं नन्दगाँव  ।

पर ग्वालों को  इस बार मार मारकर भगाया है इन सखियों नें...........!

लट्ठ से  खूब   पूजा करी है इनकी  ।

पर अब  श्रीराधा रानी अपनी सखियों के साथ नन्दगाँव पहुँची......!

और बड़ी खुश थीं.......!

गारी गा रही थीं सखियाँ  ।

नन्दभवन के सिंह द्वार पर पहुँची श्रीराधिका ।

गीत गा रही थीं सखियाँ.......!

बड़े प्रेम से गीत गाती हुयी पहुँची थीं   ।

अरे ! आओ ! आओ...........!

पर तुम यहाँ क्यों आयी हो  ? 

कन्हैया और उनके सखा तो सब बरसानें ही गए हैं ना  ? 

बृजरानी यशोदा बोलीं.........!

फिर  बोलीं....!

आही गयी हो  तो  भीतर आजा...................!

श्रीराधा रानी संकोचपूर्वक भीतर गयीं......!

सखियाँ भी साथ में थीं ।

क्या खाओगी  तुम लोग ?   

बृजरानी नें बड़े प्रेम से पूछा ।

नही...!

आज हम खानें नही आयी हैं.....!

हम तो आज गायेंगीं.....!

नाचेंगी.....!

और आपसे फगुआ लेकर जायेंगी......!

ललिता सखी हँसकर बोली ।

अब कन्हैया तो है नही.....!

मुझ बूढी को नाच दिखाके क्या करोगी  ?

हँसते हुये  बैठ गयीं  बृजरानी.......!

अच्छा ! 

दिखाओ नाच  गाना ।

ये हमारी सखी है.....!

नई बहू है.....!

बढ़िया नाचती है..........!

ललिता सखी  उस  नई बहु को दिखाती हुयी  बोलीं।

बृजरानीजी !  

आपको इसका नाच दिखानें के लिये ही हम यहाँ आयी हैं ।

चलो !  

नाचो  बहू !    

विशाखा सखी हँसते हुए बोली  ।

सारी सखियाँ  हँस रही थीं ।

उस नई बहु नें नाचना शुरू किया........!

और सखियों नें गाना ।

"नारायण कर तारी बजाएके,  याहे यशुमति निकट नचावो री"

सब गा रही हैं.......!

ताली बजा रही हैं....!

हँस रही हैं...........!

यशोदा जी नें देखा.........!

ध्यान से देखा......!

एक बहू  नाच रही है....!

घूँघट करके नाच रही है..........!

इसकी नाच को देखकर लग रहा है  इसको मैं जानती हूँ.......!

बृजरानी बार बार सोचती हैं......!

इस को कहीं मैने देखा है........!

रहा नही गया  बृजरानी से........!

पास में गयीं........!

और जैसे ही  घूँघट हटाया........!

कन्हैया  सखी बनें  नाच रहे हैं  ।

तू...!     

यहाँ  क्या नाच रहा है  ? 

बृजरानी नें भी पीठ में एक थप्पड़ दिया  ।

फिर हँसी आगयी........!

अरे !   

तू  कैसे  फंस गया  इन बरसानें वारियों के चक्कर में  ?       

कन्हैया  क्या कहते.............!

श्रीराधा रानी  मुस्कुराते हुए जानें लगीं  तो  बृजरानी नें माखन खानें दिया............!

सखियों नें भी खाया ।

अब जा !  

छोड़ के आ..........!

बृजरानी नें फिर कृष्ण को भेज दिया ।

गली में चले गए कृष्ण............!.

बस  -

अब तो...! 

कृष्ण नें  एक ताली बजाई  जोर से...........!

बस, आगये ग्वाल बाल....!

गली को ही घेर लिया चारों ओर से सखाओं नें.........!

सखियाँ फंस गयीं  ।

कन्हैया  आगे बढ़ें.....!

और श्रीराधा रानी के गालों में अबीर मल दिया ।

रंग से भरा कलशा लेकर आया  मनसुख.....!

कृष्ण नें  बड़े प्रेम से  श्रीराधा रानी के ऊपर रंग का  पूरा कलशा डाल दिया.........।

अब तो ललिता सखी से भी रहा नही गया..........!

उसनें कृष्ण को पकड़ा......!

जोर से पकड़ गालों को रगड़ दिया.........!

रँग,   पूरे नीले वदन में  लगा दिया......!

गुलचा मारकर.........!

गालों को काट कर.....!

ललिता सखी बोली.......!

"होरी है"  ।

कृष्ण हँसे...........!

और  अपनी प्यारी श्रीराधा रानी के पास गए.....!

बड़े प्रेम से  दोनों गले मिले........!

श्याम सुन्दर  नयनों की भाषा में  बहुत कुछ बोले थे  अपनी प्रिया से....!

और उनकी प्रिया भी  सब कुछ कह चुकी थीं  ।

तो अब ?        

   श्रीराधा रानी नें पूछा था  ।

श्याम सुन्दर  गम्भीर हो गए थे..........!

कुछ नही बोले.........!

पता नही क्यों.........!

नेत्र सजल हो उठे  थे उनके  ।

- : कर्तव्य : - 

जिसे लोग कर्तव्यपरायणता कहते हैं।

वह ' भूमि ' है। 

जिसे लोग योग कहते है।

 वह ' वृक्ष ' हैं । 




SEPARATE WAY Shree Yantra Copper with 24k Gold Plating Yantra for Wealth, Prosperity (11 Inch X 11 Inch X 1.5 Inch)

https://amzn.to/4jyYhxj


जिसे लोग तत्त्व-ज्ञान कहते हैं।

 वह ' फल ' है। 

और जिसे लोग रस कहते हैं वह ' प्रेम ' है।

अकर्तव्य के त्याग में तुम्हारा पुरुषार्थ है। 

कर्तव्य - पालन तो स्वतः होता है।

उसका अभिमान करने से तो कर्तव्य अकर्तव्य के रूप में बदल जाता है।

वैराग्य होने पर तो सब प्रकार के धर्म और कर्तव्य की समाप्ति हो जाती है। 

ऐसे ही आत्म - रति और प्रेम की प्राप्ति होने पर भी कोई कर्तव्य शेष नहीं रहता।

दुःखी का कर्तव्य है त्याग और सुखी का कर्तव्य है सेवा।

कर्तव्यपरायणता आ जाने पर अधिकार बिना माँगे ही आ जाएगा।

चाह - रहित होने से कर्तव्यपरायणता की शक्ति स्वतः आ जाती है।

प्रत्येक मानव बल, योग्यता और परिस्थिति में समान नहीं है। 

यह असमानता ही कर्तव्य की जननी है। 

समानता में प्रवृत्ति सम्भव नहीं है। 

एक सबल दूसरे सबल के क्या काम आ सकता है ? 

सबल ही किसी निर्बल के ही काम आ सकता है।

कर्तव्य पूरा करने पर कर्ता का कोई अस्तित्व ही शेष नहीं रहता। 

कर्तव्य पूरा होने पर कर्ता की जो आवश्यकता थी, उसकी पूर्ति हो जाती है।

और उसकी पूर्ति हो जाने पर कर्ता का अस्तित्व अपने लक्ष्य से अभिन्न हो जाता है।

दूसरे के अधिकार की रक्षा से कर्तव्यपरायणता स्वतः आ जाती है।

और अपने अधिकार के त्याग से माने हुए सभी सम्बन्ध टूट जाते हैं।

दूसरों के अधिकार की रक्षा और अपने अधिकार का त्याग ही वास्तव में कर्तव्य है।

वास्तविक कर्तव्य वहीँ है।

जिससे किसी का अहित न हो और कर्तव्यपालन करने पर कर्ता अपने लक्ष्य से अभिन्न हो जाए।

कर्तव्यनिष्ठ होने पर जीवन तथा मृत्यु दोनों ही सरस हो जाते हैं।

और कर्तृत्वच्युत होने पर जीवन नीरस तथा मृत्यु दुःखद एवं भयंकर होती है।

जो नहीं कर सकते उसके...!

और जो नहीं करना चाहिए उसके न करने से जो करना चाहिए।

वह स्वत...!

होने लगता है। 

इस दृष्टि से कर्तव्य - परायणता सहज तथा स्वाभाविक है।

कर्तव्य का प्रश्न ' पर ' के प्रति है।

' स्व ' के प्रति नहीं। 

कर्तव्य का सम्पादन जो ' पर ' से प्राप्त है।

उसके द्वारा होता है।

' स्व ' के द्वारा नहीं। 

इस दृष्टि से कर्तव्य परधर्म है।

जो प्रवृत्ति परहित में हेतु नहीं है।

वह कर्तव्य नहीं है।

कर्तव्य - पालन उतना आवश्यक नहीं है।

जितना अकर्तव्य का त्याग। 

कारण कि अकर्तव्य का त्याग किये बिना कर्तव्य की अभिव्यक्ति ही नहीं होती।

किये हुए की फलासक्ति अपने लिये अभिष्ट नहीं है।

इसका कर्तव्य - पालन में कोई स्थान नहीं है।

कर्तव्य - परायणता वह विज्ञान है।

जिससे मानव जगत् के लिए उपयोगी होता है।

और स्वयं योग - विज्ञान का अधिकारी हो जाता है।

सृष्टि की वस्तु को सृष्टि के हित में व्यय करना अनिवार्य है।

जो वास्तव में कर्तव्य का स्वरूप है।

दूसरों के कर्तव्य की स्मृति अपने कर्तव्य की विस्मृति में हेतु है।

और कर्तृत्व की विस्मृति ही अकर्तव्य की जननी है। 

इस दृष्टि से दूसरों के कर्तव्य पर दृष्टि रखना ही अपने कर्तव्य से च्युत होना है।

जो विनाश का मूल है।

राग तथा क्रोध के रहते हुए न तो कर्तव्य-पालन की सामर्थ्य ही प्राप्त होती है।

और न कर्तव्य की स्मृति ही जागृत होती है।

तो फिर कर्तव्य-पालन कैसे सम्भव हो सकता है ?

कर्तव्य का अभिमान अकर्तव्य से भी अधिक निन्दनीय है। 

कारण कि अकर्तव्य से पीड़ित प्राणी कभी-न - कभी कर्तव्य की राह चल सकता है।

किन्तु कर्तव्य का अभिमानी तो अकर्तव्य को ही जन्म देता है।

- : एकता : -

आज हम स्वरूप से एकता करने की जो कल्पना करते हैं।

वह विवेक की दृष्टि से अपने को धोखा देना है।

अथवा भोली - भाली जनता को बहकाना है।

बाह्य भिन्नता के आधार पर कर्म में भिन्नता अनिवार्य है।

पर आन्तरिक एकता होने के कारण प्रीति की एकता भी अत्यन्त आवश्यक है। 

नेत्र से जब देखते हैं।

तब पैर से चलते हैं। 

दोनों की क्रिया में भिन्नता है।

पर वह भिन्नता नेत्र और पैर की एकता में हेतु है। 

उसी प्रकार दो व्यक्तियों में, दो वर्गों में, दो देशों में एक - दूसरे की उपयोगिता के लिए ही भिन्नता है।

प्रत्येक व्यक्ति, वर्ग, देश यदि दूसरों की उपयोगिता में प्राप्त वस्तु, सामर्थ्य एवं योग्यता व्यय करें तो एक - दूसरे के पूरक बन सकते हैं।

और फिर परस्पर स्नेह की एकता बड़ी ही सुगमतापूर्वक सुरक्षित रह सकती है।

जो विकास का मूल है।

आन्तरिक एकता के बिना बाह्य एकता कुछ अर्थ नहीं रखती। 

संघर्ष का मूल आन्तरिक भिन्नता है, बाह्य नहीं। 

अब यह विचार करना होगा कि आन्तरिक भिन्नता क्या है ? 

तो कहना होगा कि बाह्य भिन्नता के आधार पर प्रीति का भेद स्वीकार करना।

प्राकृतिक नियम के अनुसार दो व्यक्ति भी सर्वांश में समान रुचि, योग्यता, सामर्थ्य के नहीं होते और न परिस्थिति ही समान होती है। 

देश - काल के भेद से भी रहन-सहन आदि में भेद होता है; 

किन्तु मानव मात्र के वास्तविक उद्देश्य में कोई भेद नहीं होता। 

इस उद्देश्य की एकता के आधार पर ही मानव - समाज ने मानव मात्र के साथ एकता स्वीकार की है।

शरीर का मिलना वास्तव में मिलन नहीं है। 

लक्ष्य तथा स्नेह की एकता ही सच्चा मिलन है।

दो व्यक्तियों की भी रुचि, सामर्थ्य तथा योग्यता एक नहीं है; 

किन्तु लक्ष्य सभी का एक है। 

यदि इस वैधानिक तथ्य का आदर किया जाये तो भोजन तथा साधन की भिन्नता रहने पर भी परस्पर एकता रह सकती है।

अपने गुण और पराये दोष देखने से पारस्परिक एकता सुरक्षित नहीं रहती।

तात्पर्य :-

प्राप्त परिस्थिति के अनुसार कर्तव्य-पालन का दायित्व तब तक रहता ही है, जब तक कर्ता के जीवन से अशुद्ध तथा अनावश्यक संकल्प नष्ट न हो जाए।

आवश्यक तथा शुद्ध संकल्प पूरे होकर मिट न जाएँ, सहज भाव से निर्विकल्पता न आ जाए। 

अपने - आप आयी हुई निर्विकल्पता से असंगता न हो जाए तथा असंगतापूर्वक प्राप्त स्वाधीनता को समर्पित कर जीवन प्रेम से परिपूर्ण न हो जाए। 

कर्तव्य - पालन से अपने को बचाना भूल हैं। 

अतः प्राप्त परिस्थिति के अनुसार मानव का कर्तव्यनिष्ठ होना अनिवार्य हैं।


कान जगाई ( गौर्धन पूजन )अन्नकूट महोत्सव 

। श्री विष्णुपुराण प्रवचन ।।

जय श्री कृष्ण

कान जगाई ( गौर्धन पूजन )




अन्नकूट महोत्सव के लिए चावल पधराना,  श्रीनवनीतप्रियाजी को शिरारहित पान की बीड़ी अरोगाना, गायों का पूजन, कानजगाई इत्यादि महोत्सव की सम्पूर्ण सेवा का निर्वाहन पूज्य श्री तिलकायत महाराजश्री व चि श्री विशाल बावाश्री करते हैं ।

अतः महोत्सव की सम्पूर्ण सेवा सम्भवतया श्री मुखियाजी के द्वारा ही सम्पन्न होगी ।

यद्यपि आलेख में हुज़ूरश्री एवं बावाश्री का  ही उल्लेख है ।

क्योंकि भले ही इस विकट परिस्तिथि में वे शशरीर उपस्तिथ ना हो लेकिन वे मानसिक रूप से यही हैं.।

श्री नवनीतप्रियाजी में सायं कानजगाई के व शयन समय रतनचौक में हटड़ी के दर्शन होते हैं ।

कानजगाई - 

संध्या समय गौशाला से इतनी गायें लायी जाती है कि गोवर्धन पूजा का चौक भर जाए ।

गायें मोरपंख, गले में घंटियों और पैरों में घुंघरूओं से सुशोभित व श्रृंगारित होती हैं ।

उनके पीठ पर मेहंदी कुंकुम के छापे व सुन्दर आकृतियाँ बनी होती है ।

ग्वाल - बाल भी सुन्दर वस्त्रों में गायों को रिझाते, खेलाते हैं ।

गायें उनके पीछे दौड़ती हैं जिससे प्रभुभक्त, नगरवासी और वैष्णव आनन्द लेते हैं ।

गौधूली वेला में शयन समय कानजगाई होती है ।

श्री नवनीतप्रियाजी के मंदिर से लेकर सूरजपोल की सभी सीढियों तक विभिन्न रंगों की चलनियों से रंगोली छांटी जाती है ।

श्री नवनीतप्रियाजी शयन भोग आरोग कर चांदी की खुली सुखपाल में विराजित हो कीर्तन की मधुर स्वरलहरियों के मध्य गोवर्धन पूजा के चौक में सूरजपोल की सीढ़ियों पर एक चौकी पर बिराजते हैं ।

प्रभु को विशेष रूप से दूधघर में सिद्ध केशर मिश्रित दूध की चपटिया ( मटकी ) का अरोगायी जाती है ।

चिरंजीव श्री विशालबावा कानजगाई के दौरान प्रभु को शिरारहित पान की बीड़ी अरोगाते हैं ।

श्रीजी व श्री नवनीतप्रियाजी के कीर्तनिया कीर्तन करते हैं व झालर, घंटा बजाये जाते हैं ।

पूज्य श्री तिलकायत महाराज गायों का पूजन कर, तिलक - अक्षत कर लड्डू का प्रशाद खिलाते हैं. गौशाला के बड़े ग्वाल को भी प्रशाद दिया जाता है ।

तत्पश्चात पूज्य श्री तिलकायत नंदवंश की मुख्य गाय को आमंत्रण देते हुए कान में कहते हैं – 

“कल प्रातः गोवर्धन पूजन के समय गोवर्धन को गूंदने को जल्दी पधारना ।” 

गायों के कान में आमंत्रण देने की इस रीती को कानजगाई कहा जाता है ।

प्रभु स्वयं गायों को आमंत्रण देते हैं ऐसा भाव है ।

इसके अलावा कानजगाई का एक और विशिष्ट भाव है ।

कि गाय के कान में इंद्र का वास होता है और प्रभु कानजगाई के द्वारा उनको कहते हैं कि –

 “हम श्री गिरिराजजी को कल अन्नकूट अरोगायेंगे, तुम जो चाहे कर लेना।” 

सभी पुष्टिमार्गीय मंदिरों में अन्नकूट के एक दिन पूर्व गायों की कानजगाई की जाती है ।

सारस्वतकल्प में श्री ठाकुरजी ने जब श्री गिरिराजजी को अन्नकूट अरोगाया तब भी इसी प्रकार कानजगाई की थी ।

श्री ठाकुरजी...!

नंदरायजी एवं सभी ग्वाल - बाल अपनी गायों को श्रृंगारित कर श्री गिरिराजजी के सम्मुख ले आये ।

श्रीनंदनंदन की आज्ञानुसार श्री गिरिराजजी को दूध की चपटिया ( मटकी ) का भोग रखा गया और बीड़ा अरोगाये गये।

श्री गर्गाचार्यजी ने नंदबाबा से गायों का पूजन कराया था।

 तब श्री ठाकुरजी और नंदबाबा ने एक - एक गाय के कान में अगले दिन गोवर्धन पूजन हेतु पधारने को आमंत्रण दिया ।

इस प्रसंग पर अष्टसखाओं ने कई सुन्दर कीर्तन गाये हैं ।

परन्तु समयाभाव के चलते उन सबका वर्णन यहाँ संभव नहीं है।

श्रीजी के शयन के दर्शन बाहर नहीं खुलते.

शयन समय श्री नवनीतप्रियाजी रतनचौक में हटड़ी में विराजित हो दर्शन देते हैं ।

हटड़ी में विराजने का भाव कुछ इस प्रकार है ।

कि नंदनंदन प्रभु बालक रूप में अपने पिता श्री नंदरायजी के संग हटड़ी ( हाट अथवा वस्तु विक्रय की दुकान ) में बिराजते हैं ।

और तेजाना, विविध सूखे मेवा व मिठाई के खिलौना आदि विक्रय कर उससे एकत्र धनराशी से अगले दिन श्री गिरिराजजी को अन्नकूट का भोग अरोगाते हैं।

रात्रि लगभग 9.00 बजे तक दर्शन खुले रहते हैं और दर्शन उपरांत श्री नवनीतप्रियाजी श्रीजी में पधारकर संग विराजते हैं।

श्री गुसांईजी, उनके सभी सात लालजी, व तत्कालीन परचारक महाराज काका वल्लभजी के भाव से 9 आरती होती है ।

श्री गुसांईजी व श्री गिरधरजी की आरती स्वयं श्री तिलकायत महाराज करते हैं ।

अन्य गृहों के बालक यदि उपस्थित हों तो वे श्री तिलकायत से आज्ञा लेकर सम्बंधित गृह की आरती करते हैं ।

और अन्य की उपस्थिति न होने पर स्वयं तिलकायत महाराज आरती करते हैं ।

काका वल्लभजी की आरती श्रीजी के वर्तमान परचारक महाराज गौस्वामी चिरंजीवी श्री विशालबावा करते हैं ।

आज श्रीजी में शयन पश्चात पोढावे के व मान के पद नहीं गाये जाते ।

दिवाली की रात्रि शयन उपरांत श्रीजी व श्री नवनीतप्रियाजी प्रभु लीलात्मक भाव से गोपसखाओं, श्री स्वामिनीजी, सखीजनों सहित अरस - परस बैठ चौपड़ खेलते हैं.।

अखण्ड दीप जलते हैं ।

चौपड़ खेलने की अति आकर्षक, सुन्दर भावात्मक साज - सज्जा की जाती है ।

दीप इस प्रकार जलाये जाते हैं कि प्रभु के श्रीमुख पर उनकी चकाचौंध नहीं पड़े ।

इस भावात्मक साज - सज्जा को मंगला के पूर्व बड़ाकर ( हटा ) लिया जाता है ।

इसी भाव से दिवाली की रात्रि प्रभु के श्रृंगार बड़े नहीं किये जाते और रात्रि अनोसर भी हल्के श्रृंगार सहित ही होते हैं.।
जय द्वारकाधीश !!

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

ज्ञानवर्धक कथा,शुकदेवजी मुनि कैसे बने ?

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

ज्ञानवर्धक कथा,शुकदेवजी मुनि कैसे बने ?


ज्ञान, सदाचार और वैराग्य के मूर्तिमान रूप शुकदेवजी महर्षि वेदव्यास के तपस्याजनित पुत्र हैं । 

संसार में किस प्रकार की संतान की सृष्टि करनी चाहिए।

यह बताने के लिए ही व्यासजी ने घोर तप किया वरना महाभारत की कथा साक्षी है।

कि उनकी दृष्टिमात्र से ही कई महापुरुषों का जन्म हुआ था ।





महर्षि वेदव्यास जाबलि मुनि की कन्या वटिका से विवाह कर वन में आश्रम बनाकर रहने लगे । 

वृद्धावस्था में व्यासजी को पुत्र की इच्छा हुई । 

व्यासजी ने भगवान गौरीशंकर की विहारस्थली में घोर तपस्या की । 

भगवान शंकर के प्रसन्न होने पर व्यासजी ने कहा-

'भगवन्...! 

समाधि में जो आनन्द आप पाते हैं.

उसी आनन्द को जगत को देने के लिए आप मेरे घर में पुत्र रूप में पधारिए । 

पृथ्वी, जल, वायु और आकाश की भांति धैर्यशाली तथा तेजस्वी पुत्र मुझे प्राप्त हो ।' 

व्यासजी की इच्छा भगवान शंकर ने स्वीकार कर ली ।

शिव कृपा से व्यास की पत्नी वाटिकाजी गर्भवती हुईं । 

शुक्लपक्ष के चन्द्रमा के समान उनका गर्भ बढ़ने लगा और गर्भ बढ़ते - बढ़ते बारह वर्ष बीत गए परन्तु प्रसव नहीं हुआ । 

व्यासजी की कुटिया में सदैव हरिचर्चा हुआ करती थी।

जिसे गर्भस्थ बालक सुनकर स्मरण कर लेता । 

इस तरह उस बालक ने गर्भ में ही वेद, स्मृति, पुराण और समस्त मुक्ति - शास्त्रों का अध्ययन कर लिया । 




ArtX Shree Yantra For Wealth And Happiness Gold Plated Photo Frame, Multicolor, 9.8 X 9.8 in, Set of 1, Wall Mount

https://amzn.to/3ZoGced


वह गर्भस्थ शिशु बातचीत भी करता था ।

महर्षि व्यास और गर्भस्थ शुकदेव संवाद!!!!!!!!

गर्भस्थ बालक के बहुत बढ़ जाने और प्रसव न होने से माता को बड़ी पीड़ा होने लगी । 

एक दिन व्यासजी ने आश्चर्यचकित होकर गर्भस्थ बालक से पूछा-

'तू मेरी पत्नी की कोख में घुसा बैठा है, कौन है और बाहर क्यों नहीं आता है ? 

क्या गर्भिणी स्त्री की हत्या करना चाहता है ?'

गर्भ ने उत्तर दिया-'मैं राक्षस, पिशाच, देव, मनुष्य, हाथी, घोड़ा, बकरी सब कुछ बन सकता हूँ।

क्योंकि मैं चौरासी हजार योनियों में भ्रमण करके आया हूँ।

इस लिए मैं यह कैसे बतलाऊँ कि मैं कौन हूँ ? 

हां, इस समय मैं मनुष्य होकर गर्भ में आया हूँ । 

मैं इस गर्भ से बाहर नहीं निकलना चाहता क्योंकि इस दु:ख पूर्ण संसार में सदा से भटकते हुए अब मैं भवबंधन से छूटने के लिए गर्भ में योगाभ्यास कर रहा हूँ । 

जब तक मनुष्य गर्भ में रहता है तब तक उसे ज्ञान, वैराग्य और पूर्वजन्मों की स्मृति बनी रहती है । 

गर्भ से बाहर आते ही भगवान की माया के स्पर्श से ज्ञान और वैराग्य छिप जाते हैं।

इस लिए मैं गर्भ में ही रहकर यहीं से सीधे मोक्ष की प्राप्ति करुंगा ।'

व्यासजी ने कहा-

'तुम इस नरकरूप गर्भ से बाहर आ जाओ, नहीं तो तुम्हारी मां मर जाएगी । 

तुम पर वैष्णवी माया का असर नहीं होगा । 

मुझे अपना मुखकमल दिखला कर पितृऋण से मुक्त करो ।'

गर्भ ने कहा-

'मुझ पर माया का असर नहीं होगा।

इस बात के लिए यदि आप भगवान वासुदेव की जमानत दिला सकें तो मैं बाहर निकल सकता हूँ, अन्यथा नहीं ।' 

इस बहाने शुकदेवजी ने जन्म के समय ही भगवान श्रीकृष्ण को अपने पास बुला लिया ।

व्यासजी तुरन्त द्वारका गए और भगवान वासुदेव को अपनी कहानी सुनाई । 

भक्ताधीन भगवान जमानत देने के लिए तुरन्त व्यासजी के साथ चल दिए और आश्रम में आकर गर्भस्थ बालक से बोले-'हे बालक ! 

गर्भ से बाहर निकलने पर मैं तुझे माया - मोह से दूर करने की जिम्मेदारी लेता हूँ।

अब तू शीघ्र बाहर आ जा ।'

भगवान श्रीकृष्ण के वचन सुनकर बालक गर्भ से बाहर आकर भगवान व माता - पिता को प्रणाम कर वन की ओर चल दिया । 

प्रसव होने पर बालक बारह वर्ष का जवान दिखायी पड़ता था । 

उसके श्यामवर्ण के सुगठित, सुकुमार व सुन्दर शरीर को देखकर व्यासजी मोहित हो गए ।

पुत्र को वन जाते देखकर व्यासजी ने कहा-

'पुत्र घर में रह जिस से मैं तेरा जात - कर्मादि संस्कार कर सकूँ ।'

बालक ने उत्तर दिया-'

अनेक जन्मों में मेरे हजारों संस्कार हो चुके हैं, इसी से मैं संसार - सागर में पड़ा हुआ हूँ ।'

भगवान ने व्यासजी से कहा-

'आपका पुत्र शुक की तरह मधुर बोल रहा है।

इस लिए पुत्र का नाम 'शुक' रखिये । 

यह मोह - मायारहित शुक आपके घर में नहीं रहेगा।

इसे इसकी इच्छानुसार जाने दीजिए । 

इससे मोह न बढ़ाइए । 

पुत्रमुख देखते ही आप पितृऋण से मुक्त हो गये हैं ।' 

ऐसा कहकर भगवान द्वारका चले गए ।

इसके बाद व्यासजी और शुकदेवजी में बहुत ही ज्ञानवर्धक संवाद हुआ।

जो मोहग्रस्त सांसारिक प्राणी को कल्याण का मार्ग दिखाने वाला है-

व्यासजी-

'जो पुत्र पिता के वचनों के अनुसार नहीं चलता है।

वह नरकगामी होता है ।'

शुकदेवजी-

'आज मैं जैसे आपसे उत्पन्न हुआ हूँ।

उसी प्रकार दूसरे जन्मों में आप कभी मुझसे उत्पन्न हो चुके हैं । 

पिता - पुत्र का नाता यों ही बदला करता है ।'

व्यासजी-

'संस्कार किए हुए मनुष्य ही पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, फिर वानप्रस्थ और उसके बाद संन्यासी होकर मुक्ति पाते हैं ।'

शुकदेवजी-'यदि केवल ब्रह्मचर्य से ही मुक्ति होती तो सारे नपुंसक मुक्त हो जाते । 

गृहस्थ में मुक्ति होती तो सारा संसार ही मुक्त हो जाता । 

वानप्रस्थियों की मुक्ति होती तो सब पशु क्यों नहीं मुक्त हो जाते ? 

यदि धन के त्यागने से ही मुक्ति होती है तो सारे दरिद्रों की सबसे पहले मुक्ति होनी चाहिए थी ।'

व्यासजी-'

वनवास में मनुष्यों को बड़ा कष्ट होता है।

वहां सारे देव - पितृ कर्म हो नहीं पाते हैं।

इस लिए घर में रहना ही अच्छा है ।'

शुकदेवजी-'वनवासी मुनियों को समस्त तपों का फल अपने-आप ही मिल जाता है।

उनको बुरा संग तो कभी होता ही नहीं है ।'

व्यासजी-'यमराज के यहां एक 'पुत्' नामक घोर नरक है । 

पुत्रहीन मनुष्य को उसी नरक में जाना पड़ता है; इस लिए संसार में पुत्र होना आवश्यक है ।'



शुकदेवजी-'

यदि पुत्र से ही सबको मुक्ति मिलती हो तो कुत्ते, सुअर, कीट - पतंगों की मुक्ति अवश्य हो जानी चाहिए ।'

व्यासजी-'

इस लोक में पुत्र से पितृऋण, पौत्र देखने से देवऋण, और प्रपौत्र के दर्शन से मनुष्य समस्त ऋणों से मुक्त हो जाता है ।'

शुकदेवजी-'गीध की तो बहुत बड़ी आयु होती है । 
वह तो न मालूम कितने पुत्र-पौत्र-प्रपौत्र का मुख देखता है।

परन्तु उसकी मुक्ति तो नहीं होती है ।'

श्रीशुकदेवजी समस्त जगत को अपना ही स्वरूप समझते थे।

अत: उनकी ओर से वृक्षों ने व्यासजी को बोध दिया-

'महाराज ! 

आप ज्ञानी हैं और पुत्र के पीछे पड़े हैं । 

कौन किसका पिता और कौन किसका पुत्र ? 

वासना पिता बनाती है और वासना ही पुत्र बनाती है । 

जीव का ईश्वर के साथ सम्बन्ध ही सच्चा है ।

पिताजी मेरे पीछे नहीं, परमात्मा के पीछे पड़िए ।'

शुकदेवजी वृक्षों द्वारा ऐसा ज्ञान देकर वन में जाकर समाधिस्थ हो गए । 

वे अब भी हैं और अधिकारी मनुष्यों को दर्शन देकर उपदेश भी करते हैं ।

जय श्री कृष्ण.....!!

============

जानिए कैसे कर सकते हैं एकादशी व्रत, द्वादशी की सुबह विष्णु पूजा के साथ पूरा होता है ये व्रत:





अभी पौष मास चल रहा है और इसकी पहली एकादशी का नाम सफला है। 

माना जाता है कि सफला एकादशी व्रत के पुण्य से भक्त को सभी कामों में सफलता मिलती है। 

इस बार सफला एकादशी गुरुवार को होने से इस दिन विष्णु जी के साथ ही गुरु ग्रह की भी विशेष पूजा करने का शुभ योग बना है।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. पंडारामा प्रभु ( राज्यगुरु ) के मुताबिक, सफला एकादशी की कथा राजा महिष्मत से जुड़ी है। 

महिष्मत चंपावती राज्य के राजा थे। 

राजा का बेटा था लुंभक, जो कि बुरी आदतों में फंसा हुआ था। 

इस कारण राजा ने अपने बेटे को राज्य से ही निकाल दिया।

राज्य से निकाले जाने के बाद लुंभक जंगल में रहने लगा। 

फल खाकर जैसे-तैसे अपना जीवन चला रहा था। 

कुछ बाद उसके आचरण में सकारात्मक बदलाव आने लगा।

जंगल में रहते समय पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी पर वह दिन भर भूखा रहा और शाम को भगवान विष्णु का याद कर लिया। 

इस तरह अनजाने में ही लुंबक ने एकादशी व्रत कर लिया था।

इस व्रत के पुण्य से लुंबक के सभी पापों का असर खत्म हो गया। 

इसके बाद जब राजा महिष्मत को लुंबक के बदले हुए आचरण की जानकारी मिली तो राजा ने अपने बेटे को फिर से अपने महल में बुलवा लिया। 

इस तरह एकादशी व्रत के पुण्य से लुंबक का जीवन बदल गया, उसे मान - सम्मान के साथ ही अपना राज - पाठ भी वापस मिल गया था।

ऐसे करें एकादशी व्रत

जो लोग एकादशी व्रत करना चाहते हैं, उन्हें एक दिन पहले यानी दशमी तिथि ( 25 दिसंबर) की शाम से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

दशमी की शाम संतुलित भोजन करें। 

जल्दी सोना चाहिए, ताकि अगले दिन यानी एकादशी पर सुबह सूर्योदय के समय उठ सके।

एकादशी की सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं। 

घर के मंदिर गणेश जी की पूजा करें।

भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का अभिषेक करें। 

हार-फूल और वस्त्रों से श्रृंगार करें। धूप - दीप जलाएं। 

तुलसी के साथ मिठाई का भोग लगाएं। 

भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए एकादशी व्रत करने का संकल्प लें।

एकादशी व्रत कर रहे हैं तो दिनभर अन्न का त्याग करें। 

भूखे रहना संभव न हो तो फलाहार और दूध का सेवन कर सकते हैं। 

एकादशी पर भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करें। विष्णु जी की कथाएं पढ़ें - सुनें।

एकादशी की शाम को सूर्यास्त के बाद भी विष्णु जी और देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। 

तुलसी के पास दीपक जलाएं। 

भजन करें।
अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर सुबह उठें और विष्णु - लक्ष्मी की पूजा के बाद जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं, दान - पुण्य करें। 

इसके बाद खुद भोजन करें। 

इस तरह एकादशी व्रत पूरा होता है।

पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

aadhyatmikta ka nasha

श्रीस्कन्द महापुराण श्री लिंग महापुराण श्रीमहाभारतम् :

संक्षिप्त श्रीस्कन्द महापुराण  श्री लिंग महापुराण श्रीमहाभारतम् : संक्षिप्त श्रीस्कन्द महापुराण : ब्राह्मखण्ड ( सेतु - महात्म्य ) चक्रतीर्थ,...

aadhyatmikta ka nasha 1