सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश.....
।। श्रीमद भगवद चिन्तन ।।
भगवान शिव इस लिये देवों के देव हैं ।
क्योंकि उन्होंने काम को भस्म किया है।
अधिकतर देव काम के आधीन हैं पर भगवान शिव राम के आधीन हैं।
उनके जीवन में वासना नहीं उपासना है।
शिव पूर्ण काम हैं ।
तृप्त काम हैं।
काम माने वासना ही नहीं अपितु कामना भी है ।
लेकिन शंकर जी ने तो हर प्रकार के काम, इच्छाओं को नष्ट कर दिया।
शिवजी को कोई लोभ नहीं ।
बस राम दर्शन का ।
राम कथा सुनने का लोभ और राम नाम जपने का लोभ ही उन्हें लगा रहता है।
भगवान शिव बहिर्मुखी नहीं अंतर्मुखी रहते हैं।
अंतर्मुखी रहने वाला साधक ही ।
शांत,
प्रसन्न चित्त,
परमार्थी ,
सम्मान मुक्त,
क्षमावान और लोक मंगल के शिव संकल्पों को पूर्ण करने की सामर्थ्य रखता है।
आत्म विश्वास::
8 साल का एक बच्चा 1 रूपये का सिक्का मुट्ठी में लेकर एक दुकान पर जाकर पूछने लगा ।
--क्या आपकी दुकान में ईश्वर मिलेंगे?
दुकानदार ने यह बात सुनकर सिक्का नीचे फेंक दिया और बच्चे को निकाल दिया।
बच्चा पास की दुकान में जाकर 1 रूपये का सिक्का लेकर चुपचाप खड़ा रहा!
-- ए लड़के.. 1 रूपये में तुम क्या चाहते हो?
-- मुझे ईश्वर चाहिए।
आपकी दुकान में है?
दूसरे दुकानदार ने भी भगा दिया।
लेकिन, उस अबोध बालक ने हार नहीं मानी।
एक दुकान से दूसरी दुकान, दूसरी से तीसरी, ऐसा करते करते कुल चालीस दुकानों के चक्कर काटने के बाद एक बूढ़े दुकानदार के पास पहुंचा।
उस बूढ़े दुकानदार ने पूछा,
-- तुम ईश्वर को क्यों खरीदना चाहते हो?
क्या करोगे ईश्वर लेकर?
पहली बार एक दुकानदार के मुंह से यह प्रश्न सुनकर बच्चे के चेहरे पर आशा की किरणें लहराईं ৷
लगता है इसी दुकान पर ही ईश्वर मिलेंगे !
बच्चे ने बड़े उत्साह से उत्तर दिया,
----इस दुनिया में मां के अलावा मेरा और कोई नहीं है।
मेरी मां दिनभर काम करके मेरे लिए खाना लाती है।
मेरी मां अब अस्पताल में हैं।
अगर मेरी मां मर गई तो मुझे कौन खिलाएगा ?
डाक्टर ने कहा है कि अब सिर्फ ईश्वर ही तुम्हारी मां को बचा सकते हैं।
क्या आपकी दुकान में ईश्वर मिलेंगे?
-- हां, मिलेंगे...!
कितने पैसे हैं तुम्हारे पास?
-- सिर्फ एक रूपए।
-- कोई दिक्कत नहीं है।
एक रूपए में ही ईश्वर मिल सकते हैं।
दुकानदार बच्चे के हाथ से एक रूपए लेकर उसने पाया कि एक रूपए में एक गिलास पानी के अलावा बेचने के लिए और कुछ भी नहीं है।
इस लिए उस बच्चे को फिल्टर से एक गिलास पानी भरकर दिया और कहा ।
यह पानी पिलाने से ही तुम्हारी मां ठीक हो जाएगी।
अगले दिन कुछ मेडिकल स्पेशलिस्ट उस अस्पताल में गए।
बच्चे की मां का आप्रेशन हुआ और बहुत जल्दी ही वह स्वस्थ हो उठीं।
डिस्चार्ज के कागज़ पर अस्पताल का बिल देखकर उस महिला के होश उड़ गए।
डॉक्टर ने उन्हें आश्वासन देकर कहा, "टेंशन की कोई बात नहीं है।
एक वृद्ध सज्जन ने आपके सारे बिल चुका दिए हैं।
साथ में एक चिट्ठी भी दी है"।
महिला चिट्ठी खोलकर पढ़ने लगी ।
उसमें लिखा था-
"मुझे धन्यवाद देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
आपको तो स्वयं ईश्वर ने ही बचाया है ...
मैं तो सिर्फ एक ज़रिया हूं।
यदि आप धन्यवाद देना ही चाहती हैं तो अपने अबोध बच्चे को दीजिए जो सिर्फ एक रूपए लेकर ना समझों की तरह ईश्वर को ढूंढने निकल पड़ा।
उसके मन में यह दृढ़ विश्वास था कि एक मात्र ईश्वर ही आपको बचा सकते है।
विश्वास इसी को ही कहते हैं।
ईश्वर को ढूंढने के लिए करोड़ों रुपए दान करने की ज़रूरत नहीं होती ।
यदि मन में अटूट विश्वास हो तो वे एक रूपए में भी मिल सकते हैं।"
प्रभु की असीम अनुकम्पा हम सभी पर सदैव बनी रहे।
🌹🌹🙏हर हर महादेव हर 🙏🌹🌹
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409
WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
Web: https://sarswatijyotish.com/
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏