https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec 2. आध्यात्मिकता का नशा की संगत भाग 1: *आप भगवान हो...?*

*आप भगवान हो...?*

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

एक बच्चा दोपहर में मंदिर के सामने तपती सड़क पर नंगे पैर फूल बेच रहा था , लोग मोलभाव कर रहे थे।

एक सज्जन ने उसके पैर देखें बहुत दुखी हुए वह भाग कर पास ही की एक दुकान से जूते लेकर आये और कहा बेटा जूते पहन ले , लड़के ने फटाफट जूते पहने ,बड़ा खुश हुआ और उस आदमी का हाथ पकड़ के कहने लगा 

*आप भगवान हो...?*


🙏🏻💐🎉🕉️🕉️🎉💐🙏🏻
 
   वह आदमी घबरा कर बोला नहीं, नहीं बेटा, मैं भगवान नहीं, फिर लड़का बोला, जरूर आप भगवान के दोस्त होंगे...

*क्योंकि, मैंने कल रात ही भगवान से प्रार्थना की थी कि भगवानजी मेरे पैर बहुत जलते हैं , मुझे जूते ले करके दो ...*

वह आदमी आंखों में पानी लिए मुस्कुराता हुआ चला गया पर *वो जान गया था कि भगवान का दोस्त बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है।*

 कुदरत ने दो रास्ते बनाए हैं ।
*(1)  देकर  जाओ*
*(2)  या  फिर  छोड़  कर  जाओ* 

*साथ लेकर के जाने की कोई व्यवस्था नहीं है*

*🎄🌹꧁!! जीवन का सत्य !!꧂🌹🎄​*

*प्रसन्नता कभी कोई नहीं दे सकता, ना ही बाजार में किसी दुकान पर जाकर पैसे देकर आप खरीद सकते हैं।* 

*अगर पैसे से प्रसन्नता मिलती तो दुनिया के सारे अमीर खरीद लेते।*
 

    
*प्रसन्नता जीवन जीने के ढंग से आती है।* 

*जिंदगी भले ही खूबसूरत हो लेकिन जीने का अंदाज खूबसूरत ना हो तो जिंदगी को बदसूरत होते देर नहीं लगती।* 

*झोंपड़ी में भी कोई आदमी आनन्द से लबालब मिल सकता है और कोठियों में भी दुखी, अशांत, परेशान आदमी मिल जायेगा।*
         
*आज से ही सोचने का ढंग बदल ले, जिंदगी उत्सव बन जायेगी।* 

*स्मरण रखिए संसार जुड़ता है त्याग से और बिखरता है स्वार्थ से।* 

*त्याग के मार्ग पर चलेगे तो सबका अनुराग बिना माँगे ही मिलेगा और जीवन बाग़ बनता चला जायेगा..!!*
  *🙏🏾🙏🏽🙏🏿जय जय श्री राधे  राधे*🙏🙏🏻🙏🏼
जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण

*प्रेरक प्रसंग*

    *! !  सम्मान  ! !*

 एक वृद्ध माँ रात को 11:30 बजे रसोई में बर्तन साफ कर रही है, घर में दो बहुएँ हैं । 

जो बर्तनों की आवाज से परेशान होकर अपने पतियों को सास को उल्हाना देने को कहती हैं। 

वो कहती है- आपकी माँ को मना करो इतनी रात को बर्तन धोने के लिये हमारी नींद खराब होती है।

 साथ ही सुबह 4 बजे उठकर फिर खट्टर पट्टर शुरू कर देती है सुबह 5 बजे पूजा-आरती करके हमे सोने नहीं देती ना रात को ना ही सुबह। 

जाओ सोच क्या रहे हो जाकर माँ को मना करो।

 बड़ा बेटा खड़ा होता है और रसोई की तरफ जाता है। 

रास्ते में छोटे भाई के कमरे में से भी वही बातें सुनाई पड़ती जो उसके कमरे में हो रही थी वो छोटे भाई के कमरे को खटखटा देता है छोटा भाई बाहर आता है।

 दोनो भाई रसोई में जाते हैं, और माँ को बर्तन साफ करने में मदद करने लगते हैं ।

माँ मना करती पर वो नहीं मानते, बर्तन साफ हो जाने के बाद दोनों भाई माँ को बड़े प्यार से उसके कमरे में ले जाते हैं ।

 तो देखते हैं पिताजी भी जागे हुए हैं।

 दोनो भाई माँ को बिस्तर पर बैठा कर कहते हैं, माँ सुबह जल्दी उठा देना, हमें भी पूजा करनी है और सुबह पिताजी के साथ योगा भी करेंगे।

 माँ बोली ठीक है बच्चों, दोनो बेटे सुबह जल्दी उठने लगे, रात को 9:30 पर ही बर्तन मांजने लगे, तो पत्नियां बोलीं माता जी करती तो हैं । 

आप क्यों कर रहे हो बर्तन साफ, तो बेटे बोले हम लोगों की शादी करने के पीछे एक कारण यह भी था कि माँ की सहायता हो जायेगी पर तुम लोग ये कार्य नहीं कर रही हो कोई बात नहीं हम अपनी माँ की सहायता कर देते हैं।

 हमारी तो माँ है इसमें क्या बुराई है, अगले तीन दिनों में घर में पूरा बदलाव आ गया बहुएँ जल्दी बर्तन इसलिये साफ करने लगी की नहीं तो उनके पति बर्तन साफ करने लगेंगे। 

साथ ही सुबह भी वो भी पतियों के साथ ही उठने लगी और पूजा आरती में शामिल होने लगी

 कुछ दिनों में पूरे घर के वातावरण में पूरा बदलाव आ गया। 

बहुएँ सास ससुर को पूरा सम्मान देने लगी।

*शिक्षा:-*

माँ का सम्मान तब कम नहीं होता जब बहुएं उनका सम्मान नहीं करती, 

माँ का सम्मान तब कम होता है जब बेटे माँ का सम्मान नहीं करें या माँ के कार्य में सहयोग ना करें।
जय श्री कृष्ण
...जय श्री कृष्ण....जय श्री कृष्ण... जय श्री कृष्ण....
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

aadhyatmikta ka nasha

सूर्योदय सूर्यास्त , श्रद्धा और विश्वास :

सूर्योदय सूर्यास्त , श्रद्धा और विश्वास : सूर्योदय सूर्यास्त की पौरिणीक रोचक कथा : स्कंद महापुराण के काशी खंड में एक कथा वर्णित है कि त्रैलो...

aadhyatmikta ka nasha 1